ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतकालेज में पालिका ने बनवाए आस्थाई शौचालय

कालेज में पालिका ने बनवाए आस्थाई शौचालय

एसआरएम इंटर कालेज में प्रशासन के द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर पालिका प्रशासन के द्वारा अस्थाई शौचालयों का निर्माण कराया गया। एसडीएम ने शौचालयों का निरीक्षण कर पानी व अन्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध...

कालेज में पालिका ने बनवाए आस्थाई शौचालय
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 04 May 2020 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

एसआरएम इंटर कालेज में प्रशासन के द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर पालिका प्रशासन के द्वारा अस्थाई शौचालयों का निर्माण कराया गया। एसडीएम ने शौचालयों का निरीक्षण कर पानी व अन्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

देश में फैले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 17 मई लाकडाउन बढ़ा दिया है, लेकिन प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर लाकडाउन और बढ़ाए जाने की संभावना को देखते हुए एसआरएम इंटर कालेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर अस्थाई सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए जुटा हुआ है। पालिका प्रशासन की ओर से कई अस्थाई शौंचालयों का निर्माण कराया गया। रविवार को एसडीएम चंद्रभानु सिंह ने पालिका के द्वारा बनवाए गए शौंचालयों का निरीक्षण किया। शीघ्र ही शौंचालयों में पानी की पाइप लाइन डालकर टंकियां लगाए जाने, बाहर पानी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कर अधीक्षक उमेश चंद्र आनंद, सफाई निरीक्षक वीरेंद्र बिक्रम सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें