ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबंदी के दिन भी खुलने लगा बाजार, उमड़ रही भीड़

बंदी के दिन भी खुलने लगा बाजार, उमड़ रही भीड़

संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने से लापरवाही हावी होने लगी है। बंदी के दिन भी बाजार खुलने लगा है और भीड़ उमड़ रही है। रेडीमेड परचून की दुकान...

बंदी के दिन भी खुलने लगा बाजार, उमड़ रही भीड़
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 20 Oct 2020 05:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने से लापरवाही हावी होने लगी है। बंदी के दिन भी बाजार खुलने लगा है और भीड़ उमड़ रही है। रेडीमेड परचून की दुकान धड़ल्ले से खोली जा रही है।

कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में लगभग छह महीने तक पूरा बाजार बंद रहा। इसके बाद गाइडलाइन के तहत दुकानें खोली गई जिससे संक्रमण न फैल सके। अब पूरी तरीके से बाजार खोलने का आदेश तो कर दिया गया है साथ ही साप्ताहिक बंदी के दिन जरूरत के सामान की दुकान छोड़कर अन्य बाजार पूरी तरीके से बंद करने के आदेश किए गए। कुछ दिन तक इस आदेश का पालन किया गया। पूरनपुर कस्बे में सोमवार को बंदी का दिन है। कुछ बड़े दुकानदारों की बात छोड़ दे तो कस्बे में काफी दुकाने फिर से खुलने लगी हैं। शासन की ओर से लगातार संक्रमण को लेकर ढिलाई न बरतने की हिदायत दी जा रही है। इसके बावजूद अनदेखी के चलते बाजार में लापरवाही हावी है। यही नहीं बाजार में दुकानें खुलने पर खरीदारी करने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें