ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतव्यापार मंडल की बाजार बंदी रही बेअसर

व्यापार मंडल की बाजार बंदी रही बेअसर

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (श्याम बिहारी गुट) की कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील बेअसर साबित हुई।...

व्यापार मंडल की बाजार बंदी रही बेअसर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 28 Apr 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (श्याम बिहारी गुट) की कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील बेअसर साबित हुई। किसी व्यापारी ने अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं किए। साप्ताहिक बंदी के दिन शहर के बाजार खुले रहे। जेपी रोड पर दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। कहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए व्यापार मंडल ने बाजार बंदी का ऐलान किया था। खास बात यह है कि इस दिन बाजार रोज की तरह खुली। कोई व्यापारी बाजार बंद कराने आगे नहीं आया। भले ही इस बाजार बंदी को व्यापार मंडल के अलग अलग संगठनों ने अपना समर्थन दिया था लेकिन उनके जिम्मेदार पदाधिकारी खुद अपना बाजार खोले रहे। यही कारण रहा है कि शहर का स्टेशन रोड,लाल रोड,जेपीरोड समेत पूरा बाजार रोज की तरह खुला। व्यापारियों का कहना था कि शनिवार,रविवार और सोमवार को तीन दिन वैसे ही बाजार बंद रहा था। इसीलिए सोमवार को बाजार खोला गया। बाजार में भीड़भाड़ रही। दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। कई लोग तो बाजार में बिना मास्क लगाए घूमते दिखे। शाम के समय जब बाजार में पुलिस ऐक्टिव हुई तो लोगों ने मास्क का प्रयोग करना शुरू किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें