सेहरामऊ के चार मजदूरों की हादसे में मौत से परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
पूरनपुर के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के लोगों से भरा एक वाहन अलीगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पीलीभीत के चार लोग समेत कुल पांच लोगों की मौत हो...
पीलीभीत। पूरनपुर के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के लोगों से भरा एक वाहन अलीगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पीलीभीत के चार लोग समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई।
सेहरामऊ के रहने वाले कुछ लोग 20 दिन पहले हरियाणा के जनपद सोनीपत के गांव छोटा थाना में मजदूरी पर धान की रोपाई करने गए थे। काम खत्म होने के बाद बुधवार की शाम सभी इको गाड़ी पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही इको अलीगढ़ के खैर मंडी गेट नंबर 2 के पास पहुंची। तभी सामने से आ रहे कंटेनर में टक्कर हो गई। दुर्घटना में सेहरामऊ निवासी हरिओम 28 वर्ष पुत्र दीनदयाल, अर्जुन 25 वर्ष पुत्र बांकेलाल, लालता 35 वर्ष पुत्र चंद्रिका प्रसाद, विपिन कुमार 40 वर्ष पुत्र जंग बहादुर के अलावा लखीमपुर खीरी के चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा सेहरामऊ के ही रामू पुत्र मुन्ना, विमलेश पुत्र शिव कुमार, पप्पू पुत्र शिव कुमार, रामकुमार पुत्र राम बहादुर मुनीम घायल हो गए। हादसे के बाद मृतकों और घायलों को इको कार को काट कर बाहर निकाला गया। जानकारी लगने के बाद परिवार के लोग अलीगढ़ को रवाना हो गए हैं। हादसे को लेकर कोहराम मचा हुआ है। सेहरामऊ थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया सेहरामऊ के चार और लखीमपुर एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हुई है। अन्य जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।