ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबाघ का निवाला बने ओम प्रकाश के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख

बाघ का निवाला बने ओम प्रकाश के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख

पीलीभीत। शनिवार को बाघ का निवाला बने जमुनिया के ओम प्रकाश (55) पुत्र खेमकरन निवासी जमुनिया खास कलीनगर के घर पहुंच कर एसडीएम कलीनगर आशुतोष गुप्ता...

बाघ का निवाला बने ओम प्रकाश के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 13 Nov 2023 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। शनिवार को बाघ का निवाला बने जमुनिया के ओम प्रकाश (55) पुत्र खेमकरन निवासी जमुनिया खास कलीनगर के घर पहुंच कर एसडीएम कलीनगर आशुतोष गुप्ता ने परिजनों सें संवेदना जताई। साथ ही गांव में जमीन होने पर उसका पट्टा परिजनों को देने के लिए ग्राम प्रधान से प्रस्ताव देने को कहा। साथ ही आपदा राहत से चार लाख और वनाधिकारियों की तरफ से एक लाख रुपये देने का भरोसा जताया। ओमप्रका के पुत्र को संविदा पर वन विभाग में संबद्ध करने पर भी विचार किया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें