ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतजिले को मिले 32 नए सब इंस्पेक्टर

जिले को मिले 32 नए सब इंस्पेक्टर

पुलिस विभाग की अहम कड़ी दरोगाओं की कमी से काफी समय से जूझ रहे जिले को 32 नए दरोगा मिले हैं। बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने जोन के 73 दरोगाओं को...

जिले को मिले 32 नए सब इंस्पेक्टर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 01 Feb 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

पुलिस विभाग की अहम कड़ी दरोगाओं की कमी से काफी समय से जूझ रहे जिले को 32 नए दरोगा मिले हैं। बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने जोन के 73 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। इसमें जिले में 32 दरोगा भेजे गए हैं। यह दरोगा बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा से पीलीभीत आए हैं।

जिले में पिछले काफी समय से दरोगाओं की कमी चल रही है। इस कारण विवेचनाओं और अपराध नियंत्रण में भी समस्या आ रही थी। हालात यह है कि जिले में कई थानों की पुलिस चौकियां और हल्के रिक्त चल रहे हैं। थाना हजारा में केवल एक ही सब इंस्पेक्टर है। इसके अलावा सेहरामऊ उत्तरी थाने में भी चौकी खाली है। अन्य चौकियां भी सब इंस्पेक्टर विहीन हैं। एडीजी जोन बरेली की लिस्ट में 11 दरोगा बिजनौर से,एक मुरादाबाद से और 30 दरोगा अमरोहा जनपद से पीलीभीत स्थानांतरित किए गए हैं। एसपी जयप्रकाश ने बताया कि स्थानांतरण पर आए दरोगाओं में से चार सब इंस्पेक्टर ने पीलीभीत में ज्वाइन कर लिया है। जिनकी नियुक्ति थानों में कर दी गई है। अन्य दरोगाओं की आमद जिले में हो जाने पर उनकी भी पोस्टिंग कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें