ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतस्वास्थ्य टीम से बना रहे दूरी, गांवों में झोलाछाप को बता रहे बीमारी

स्वास्थ्य टीम से बना रहे दूरी, गांवों में झोलाछाप को बता रहे बीमारी

पंचायत चुनाव के बाद गांवों में बीमार लोगों को ट्रेस कर उनका इलाज कराने के लिए शुरू हुए अभियान में ग्रामीण विभाग का साथ नहीं दे रहे...

स्वास्थ्य टीम से बना रहे दूरी, गांवों में झोलाछाप को बता रहे बीमारी
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 07 May 2021 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव के बाद गांवों में बीमार लोगों को ट्रेस कर उनका इलाज कराने के लिए शुरू हुए अभियान में ग्रामीण विभाग का साथ नहीं दे रहे हैं। बुखार खांसी आने पर लोग झोलाछाप को तो मर्ज बताकर चोरी छिपे दवा ले रहे लेकिन दरबाजे पर आई टीम से बीमारी को छिपाकर दूरी बना रहे। ऐसे में गांव मे संक्रमण रोकने की मंशा पूरी नहीं हो पा रही।

पंचायत चुनाव के बाद सरकार ने बुधवार से गांवों में बीमार लोगों को ट्रेस करने के लिए अभियान शुरू किया है। इसमें आशा और एएनएम अपने अपने क्षेत्र में सर्वे कर बीमार लोगों की लाइन लिस्ट बनाकर अधिकारियों को जांच के लिए देंगी। पहले दिन अभियान में जिस तरह से लोगों ने दूरी बनाई उसी तरह से दूसरे दिन भी लोग टीम के सामने अपनी मर्ज को नहीं बता सके। टीम को अपने क्षेत्र में सर्वे किए किसी भी घर में कोई बीमार नहीं मिला। इधर टीम से मर्ज को छिपाकर लोग गांव के झोलाछाप से बुखार और खांसी की दवा लेकर संक्रमण को बढ़ावा देने से चूक नहीं रहे हैं। ऐसे लोगों को चिंहित करना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।

-------

टीमों से नहीं ले रहे इलाज

पिछले दिनों बीसलपुर के बौनी गांव में बुखार फैलने के बीच अचानक चार लोगों की मौत की जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग की टीम को हुई तो वहां स्वास्थ्य टीम पहुंची थी। पर ग्रामीणों ने कोई बीमारी न होने की बात कह कर टीम को वापस कर दिया था। इस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें