Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतThe constable hid his religion and raped a woman under the pretence of marriage

सिपाही ने धर्म छिपाकर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

धर्म छिपाकर युवती को शादी का झांसा देकर सिपाही ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसका दो बार गर्भपात भी करवाया। सच्चाई सामने आने पर आरोपी कांस्टेबल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 3 Aug 2024 07:15 PM
share Share

धर्म छिपाकर युवती को शादी का झांसा देकर सिपाही ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसका दो बार गर्भपात भी करवाया। सच्चाई सामने आने पर आरोपी कांस्टेबल वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से रुपए वसूलने लगा। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती ने एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि दो साल पहले वह शहर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई रही थी। इस दौरान एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने लगा। इस बीच एक कांस्टेबल वहां पर पहुंचा और उसने युवती को सुरक्षित बचाया। इस के बाद से ही युवती की कांस्टेबल से मुलाकात शुरू हो गई। कांस्टेबल ने अपना नाम राज बताकर युवती से शादी करने की बात कही। इसपर युवती भी झांसे में आ गई और बातचीत बढ़ने लगी। आरोपी कांस्टेबल उसे एक बार पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर भी ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दी। बेहोश होने के बाद आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बना ली। दो बार गर्भपात भी कराया। कुछ समय बाद युवती को पता चला कि उसका नाम राज नहीं बल्कि चांद है। उसकी पूर्व से ही दो शादियां हो चुकी है। आरोपी कांस्टेबल युवती पर भी धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाने लगा। युवती ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रूपये वसूलना चालू कर दिए। धर्म परिवर्तन कराने के लिए दो बार मौलाना को भी बुलाया। इस कार्य में उसकी पत्नी गुलशन आरा उर्फ जेवा ने भी साथ दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी ने बताया कि सिपाही और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की विवेचना की जा रही है।

जीआरपी मुरादाबाद में हो गया है स्थानांतरण

कांस्टेबल ने अपनी एक पत्नी को मय बच्चे के मायके में छोड़ रखा है। जिसका मुकदमा भी चल रहा है। कुछ समय बाद उसका स्थानांतरण जीआरपी मुरादाबाद में हो गया। जीआरपी में ट्रांसफर होने के बाद आरोपी कांस्टेबल अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर युवती को धमकाने लगा। वीडियो वायरल करने की बात कहकर उससे डेढ़ लाख रुपए मांगे। इसपर युवती ने एक लाख रुपए की व्यवस्था कर उसको दिए। ऐसे ही दोबारा धमकाकर 50 हजार रुपए मांगने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें