ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबारिश से हुई ठंडक, सरसों की फसल बिछी

बारिश से हुई ठंडक, सरसों की फसल बिछी

शुक्रवार तड़के 3 बजे से शुरू हुई तेज आंधी और बारिश से मौसम में कड़ाके की ठंडक आ गई है। बारिश के कारण शहर समेत देहात क्षेत्रों की बिजली सप्लाई पूरी तरीके से ठप पड़ी हुई है। एसडीओ के मुताबिक कई जगह तार...

बारिश से हुई ठंडक, सरसों की फसल बिछी
लाइव हिन्दुस्तान टीम, पीलीभीतFri, 13 Dec 2019 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार तड़के 3 बजे से शुरू हुई तेज आंधी और बारिश से मौसम में कड़ाके की ठंडक आ गई है। बारिश के कारण शहर समेत देहात क्षेत्रों की बिजली सप्लाई पूरी तरीके से ठप पड़ी हुई है। एसडीओ के मुताबिक कई जगह तार टूट गए हैं। जिस कारण सप्लाई ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा। तेज हवा और बारिश के कारण खेतों पर खड़ी सरसों की फसल बिछ गई है। जिस कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं गेहूं की बुवाई के लिए बारिश फायदेमंद बताई जा रही है। अभी भी आसमान में तेज बादल और अंधेरी छाई हुई है। हवा चलने के कारण शुक्रवार को ज्यादातर छात्र-छात्राएं भी स्कूल नहीं गए। कई स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें