परिजनों के इंकार करने पर नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम
Pilibhit News - कस्बा गणेशगंज की 14 वर्षीय किशोरी शबाना का शव छत पर पंखे से लटका मिला। शव के पास एक डायरी मिली, जिसमें उसने आत्महत्या की बात लिखी थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। क्राइम...

फंदे से लटकी मिली किशोरी के शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। शव के पास मिली डायरी में किशोरी ने मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है।कस्बा के मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी के मुनव्वर की चौदह वर्षीय बेटी शबाना का शव सोमवार को छत पर टीन शेड के पंखे से लटका मिला था। किशोरी के शव के पास में एक डायरी और कलम भी मिली थी। छोटे भाई शाहिद ने इसकी सूचना परिजनों को दी थी। जानकारी लगने के बाद किशोरी के परिजन देर शाम घर वापस लौटे। उनहोंने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि शव के पास मिली डायरी में अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई से मना कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।