ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतशिक्षकों ने अभिभावकों को किया जागरूक

शिक्षकों ने अभिभावकों को किया जागरूक

क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने बच्चों की शिक्षा और योजनाओं को लेकर अभिभावकों को...

शिक्षकों ने अभिभावकों को किया जागरूक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 11 Nov 2022 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरैयाकलां। क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने बच्चों की शिक्षा और योजनाओं को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया। बताया कि विद्यालय में पढ़ने बाले बच्चों के आधार में कोई गलतियां है या किसी छात्र का आधार किसी कारणवश नहीं बन सका है। ऐसे अभिभावक अपने बच्चों का विद्यालय से एक फार्म भरवाकर प्रमाणित कराएं। इसके बाद उसे पूरनपुर बीआरसी पर लगे आधार कैम्प में लाकर आधार अवश्य बनवा लें। ताकि बच्चों को योजना का लाभ समय से मिले। बैठक में एनएटी परीक्षा, डीबीटी, निपुण लक्ष्य, अनवरत उपस्थिति हेतु अभिभावकों की जागरूकता, बच्चों की गणवेश आदि पर चर्चा कर जानकारी दी गई। प्राथमिक विद्यालय खाता में हुई बैठक में शिक्षिका विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल गुप्ता, राजेश्वरी, पूनम यादव, अनीता देवी, तारावती, धनदेवी, पूजा शर्मा सावित्री देवी, कुसुमा देवी, सन्तोष आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें