ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतशिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीएलएम का किया प्रदर्शन

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीएलएम का किया प्रदर्शन

मरौरी ब्लाक क्षेत्र के मॉडल प्राइमरी स्कूल पिपरिया अगरू में संकुलस्तरीय बैठक कराई गई, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीएलएम का प्रदर्शन किया। पहली...

शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीएलएम का किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 27 Feb 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

मरौरी ब्लाक क्षेत्र के मॉडल प्राइमरी स्कूल पिपरिया अगरू में संकुलस्तरीय बैठक कराई गई, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीएलएम का प्रदर्शन किया। पहली मार्च से खुल रहे प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने पर जोर दिया गया।

संकुलस्तरीय बैठक का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसलपुर के प्राचार्य एसएम सिद्दीकी ने किया। डॉयट प्राचार्य के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मरौरी शिवेंद्र वर्मा, एआरपी ऋषि, हफीज ने टीएलएम का निरीक्षण किया। हफ़ीज़ ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं संवर्धन मॉड्यूल के बारे में बताया। सभी संकुल शिक्षकों ने ई-पाठशाला, शिक्षा चौपाल, प्रेरणा सूची, तालिका पर चर्चा की। मिशन प्रेरणा प्रश्नोतरी का आयोजित की गई, जिसमें समीउर्रह्मान, विवेक असहाब, अचल कुमार, हिना ज़र्रीन, कहकशा बेगम ने भाग लिया। मनीषा त्रिपाठी, डॉली यादव, फाखरा रहमान, प्रदीप कुमार, मधु, विनोद गंगवार, सरिता मिश्रा, प्रतिभा, सतीश कुमार,पल्लवी सामन्त एवं अन्य शिक्षकों ने टीएलएम प्रदर्शित किए। प्रधानाचार्य सैय्यदा ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर रूप किशोर, प्रदीप कुमार, सचिन कठेरिया, आकाश भारती, उमा मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें