ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतन्यूरिया में दिमागी बुखार से शिक्षक की मौत

न्यूरिया में दिमागी बुखार से शिक्षक की मौत

बुखार से मरने वालों की संख्या पर पांच दिनों से बरेली के एक निजी अस्पताल में दिमागी बुखार से जूझ रहे शिक्षक मोहम्मद हुसैन जिंदगी की जंग हार गए। भर्ती होने के पांचवे दिन अस्पताल में उनकी अचानक हालत...

न्यूरिया में दिमागी बुखार से शिक्षक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 17 Sep 2018 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

बुखार से मरने वालों की संख्या पर पांच दिनों से बरेली के एक निजी अस्पताल में दिमागी बुखार से जूझ रहे शिक्षक मोहम्मद हुसैन जिंदगी की जंग हार गए। भर्ती होने के पांचवे दिन अस्पताल में उनकी अचानक हालत विगड़ी और मौत हो गई। शनिवार देर रात उनका शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी जानकारी होने पर लोगों की भीड़ उनके घर पर जुट गई। गमगीन माहोल में सुबह उनको सुपुर्देखाक कर दिया गया। शिक्षक की मौत से जिले में बुखार से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। नगर पंचायत के मोहल्ला मियां खां के रहने वाले शिक्षकर मोहम्म्द हुसैन को करीब छह दिन पहले तेज बुखार आया था। बुखार आने पर उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में दस सितंबर को भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक वहां जांच में दिमागी बुखार होने की पुष्टि हुई थी। हालत नाजुक होने पर उन्हें आईसीयू मे रखा गया था। पांच दिनों तक इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। शानिवार को डाक्टर ने परिजनों को दवा देकर घर ले जाने की बात कह दी। रात में अस्पताल से घर लाते समय रास्ते मे शिक्षक की हालत काफी बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। देर रात घर पर शव आते ही कोहराम मच गया। सुबह तक घर में देखने वालों की भीड़ लग गई और बुखार से मौत होने पर लोगों में दहशत भी फैल गई। सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक क्षेत्र के गांव हासिमपुर में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। शिक्षक की मौत से जिले में बुखार से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें