ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतमीरपुर वाहनपुर के चेहल्लुम मेले में सजने लगे ताजिया

मीरपुर वाहनपुर के चेहल्लुम मेले में सजने लगे ताजिया

गांव मीरपुर वाहनपुर में ऐतिहासिक चेहल्लुम मेला एक नवंबर से शुरू हो रहा है। इसमें तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा और कई गांव के ताजिया दशकों से मेले में आते...

मीरपुर वाहनपुर के चेहल्लुम मेले में सजने लगे ताजिया
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 29 Oct 2018 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव मीरपुर वाहनपुर में ऐतिहासिक चेहल्लुम मेला एक नवंबर से शुरू हो रहा है। इसमें तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा और कई गांव के ताजिया दशकों से मेले में आते हैं।

40 से 60 फिट के ताजिया आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।बीसलपुर के गांव मीरपुर वाहनपुर का चेहल्लुम मेला क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है। इस मेले में रिछोला सबल, महादेवा, चुर्रासकतपुर, चेना, सायर, मुसेली सहित कई गांव के ग्रामीण ताजिया मनमोहक ढंग से सजाकर लाते हैं। इस समय ताजियों को सजाने के लिए अंति रूप दिया जा रहा है। मेले में सर्कस, काला जादू, मौत का कुआं, दंगल सहित कई मनोरंजन के खेल तमाशा लगने शुरू हो गए हैं। विराट दंगल में देश विदेश के पहलवान आएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें