Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSuspicious Death of Married Woman in Jahangabad Family Claims Suicide
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

संक्षेप: Pilibhit News - मायके पक्ष के लोगों ने पहुंचकर पुलिस को दी सूचनासंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता कीसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता कीसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाह

Sun, 12 Oct 2025 02:18 AMNewswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीत
share Share
Follow Us on

जहानाबाद,संवाददाता।संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता के आत्महत्या कर लेने की बात कह रहे हैं। जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम गौनेरा वदी निवासी 31 वर्षीय नन्ही देवी पत्नी अंगनलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के मुताबिक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जब तक परिवार के लोग उसको लेकर अस्पताल पहुंचते तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। विवाहिता का मायका थाना जहानाबाद के ग्राम भौना में है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मृतका के पिता भूपराम ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। हालांकि मायके पक्ष के लोग भी मौत को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। थाना जहानाबाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।