Suspected Suicide of Married Woman in Khankanka Uchsia Village मायके आई विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSuspected Suicide of Married Woman in Khankanka Uchsia Village

मायके आई विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

Pilibhit News - बीसलपुर के गांव खनंका उचसिया में विवाहित महिला सुरजला ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुरजला की शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 13 Aug 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
मायके आई विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

बीसलपुर। गांव खनंका उचसिया में विवाहित ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खनंका उचसिया निवासी विमल कुमार की पत्नी सुरजला 25 ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताते चले कि मृतका सुरजला देवी की शादी लगभग सवा साल पहले विमल कुमार पुत्र राममूर्ति निवासी ऐंठापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर के साथ हुई थी।

वह रक्षाबंधन पर अपने भइया के घर अपने पति के साथ अपने मायके खनंका उचसिया आयी थी। पति विमल कुमार अपने घर वापस चला गया था। सुरजला अपने चाचा जगदीश पुत्र जसवन्त के घर पर गयी। जहाँ पर उसने कमरे की छत पर लगी बल्ली से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका सूरजला के पिता कढे़र की तहरीर के आधार पर मृतका के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।