ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतन्यूरिया में वायरल हुआ सड़क का वीडियो, खलबली

न्यूरिया में वायरल हुआ सड़क का वीडियो, खलबली

न्यूरिया क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़क के निर्माण में क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ...

न्यूरिया में वायरल हुआ सड़क का वीडियो, खलबली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 01 Nov 2023 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

न्यूरिया क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़क के निर्माण में क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। इसमें ग्रामीण हाल ही में बनी सड़क को परत दर परत उखाड़ता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जनपद में सड़क निर्माण को लेकर प्रक्रिया में खलबली मच गई है। प्रांतीय खंड दो के अधिशासी अभियंता ने मामले की जांच की है।
न्यूरिया क्षेत्र में सडिया मुगलपुरा के नजदीक 11.4 किमी. की सड़क पर चार करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया। इसमे सड़क के एक हिस्से का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ग्रामीण हाथ से सड़क को पपड़ी की तरह उतार रहे हैं। वायरल हुए वीडियो की जांच प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता गगन सिंह को दी गई है। वायरल वीडियो और वास्तविक स्थिति को लेकर जांच कराई जा रही है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के ईई राजेश कुमार ने बताया कि निर्माण एजेंसी के कार्य की गुणवत्ता पर उठाए गए सवाल को लेकर जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की जांच के बाद रिपोर्ट मंडलीय अफसरों को जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें