ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतनगरिया कट पर एसएसबी ने बच्चों को पिलाई दवा

नगरिया कट पर एसएसबी ने बच्चों को पिलाई दवा

रविवार को एसएसबी नागरिया कट पर इंस्पेक्टर संतराम भारद्वाज ने एसएसबी जवानों के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई। हर आने जाने व्यक्ति को रोक रोक कर उनके साथ बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। सीमा...

नगरिया कट पर एसएसबी ने बच्चों को पिलाई दवा
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 11 Mar 2019 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को एसएसबी नागरिया कट पर इंस्पेक्टर संतराम भारद्वाज ने एसएसबी जवानों के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई। हर आने जाने व्यक्ति को रोक रोक कर उनके साथ बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। सीमा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव के लोगों ने एसएसबी के नगरिया कट पर पहुंचकर अपने बच्चों को लेकर पहुंचे।

मुख्य रूप से गांव रामनगरा, ढकिया ताल्लुक महाराजपुर, जयसिंहपुर, नगरिया खुर्द कला, नलडेंगा आदि गांव के लोगों में पालियो ड्राप बच्चों को पिलवाने के लिए काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर संतराम भारद्वाज के अलावा एएसआई राजेंद्र सिंह, धर्मदेव, राजेंद्र, अजय कुमार, ग्राम प्रधान पति परितोष राय सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें