छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मनमोहा
Pilibhit News - स्प्रिंगडेल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के रजत जयंती समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और कॉलेज के निदेशक डॉ. हेमंत जगोता ने दीप प्रज्ज्वलित किया। छात्रों ने नाटक, गाना और डांस प्रस्तुत किए।...

स्प्रिंगडेल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के दो दिवसीय रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, कॉलेज के निदेशक डॉ. हेमंत जगोता, संरक्षक आरपी जगोता, निर्देशिका सरोज जगोता, प्रधानाचार्य प्रिया आनंद और प्राचार्य डॉ. इलियास अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के बाद पूर्णिका, माधुरी, शिखा, वर्षा, तुलसी, नीतू, ज्योत्सना, मानसी और शिल्पी ने प्रस्तुतियां दीं। युगल गीत मैशअप मोहम्मद तारिक और हदीका एमन ने किया। वर्तमान समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दुष्प्रभाव को दर्शाते हुए नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें छात्रों शहनुमा, अनुष्का यादव, दिव्यांशी यादव, दिवांशु राठौर, मोहम्मद इरशाद हुसैन, मोहम्मद फरहान, और हदीका एमन ने शानदार अभिनय किया। गुलनाज बी ने गजल पेश की। छात्र ध्रुव ने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से कार्यक्रम में हंसी का तड़का लगाया। छात्रा प्रेरणा ने तुझ में रब , दिखता है गीत गाया। सोलो डांस कंपटीशन में सब जूनियर कैटेगरी में अध्या, जूनियर कैटेगरी में अर्पित वर्मा और सीनियर कैटेगरी में अंशिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेहंदी कंपटीशन में सब जूनियर कैटेगरी में प्रियांशी शर्मा जूनियर कैटेगरी में शिवांशी सागर और सीनियर कैटेगरी में कशिश को विजेता घोषित किया गया। फेस पेंटिंग कंपटीशन में सब जूनियर कैटेगरी में अभिनीत और सीनियर कैटेगरी में वर्षा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।