पहले ही दिन 260 यात्री लेकर गई पूजा स्पेशल ट्रेन
Pilibhit News - पीलीभीत। टनकपुर से पीलीभीत जयपुर के रास्ते खातीपुरा के लिए चलाई गई साप्ताहिक विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन पहले ही दिन पीलीभीत रेलवे स्टेशन से टाइट होकर गई।

टनकपुर से पीलीभीत जयपुर के रास्ते खातीपुरा के लिए चलाई गई साप्ताहिक विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन पहले ही दिन पीलीभीत रेलवे स्टेशन से टाइट होकर गई। पीलीभीत से 260 यात्रियों ने इसमें सवारी करते हुए रेलवे को 21 हजार से अधिक की इनकम दे दी। प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच रहा। जबकि टनकपुर से ही यह ट्रेन सवारियों से फुल रही। ट्रेन को मिले रिस्पांस को देखते हुए अधिकारियों ने इस पर खुशी जताई। बता दें कि यह ट्रेन रात में पौने आठ बजे रवाना होकर दिल्ली में सुबह चार बजे के बाद उतार देगी। इससे इस ट्रेन का यात्रियों व खासकर व्यापारियों के लिए काफी महत्व माना जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।