ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसेनीटाइज कर बांधी बहनों ने राखी

सेनीटाइज कर बांधी बहनों ने राखी

ट्रांस क्षेत्र के बाढ़ कटान प्रभावित गांवों में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कबीरगंज, राणा प्रतापनगर, विजयनगर, गौतमनगर, नहरोसा, गांधीनगर, शांतीनगर, रामनगर, अशोकनगर,...

सेनीटाइज कर बांधी बहनों ने राखी
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 04 Aug 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस क्षेत्र के बाढ़ कटान प्रभावित गांवों में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कबीरगंज, राणा प्रतापनगर, विजयनगर, गौतमनगर, नहरोसा, गांधीनगर, शांतीनगर, रामनगर, अशोकनगर, राहुलनगर आदि गांवों में रक्षाबंधन को महिलाओं ने शिवजी का पूजन किया।

सुख समृद्धि के लिये मां भगवती व शिव-पार्वती की पूजा की। राखी बांधकर प्रसाद चढ़ाया गया। इसके बाद घरों में परंपरागत ढंग से बहनों ने भाइयों को बैठाकर तिलक लगाया कलाई पर राखी बांधी। उनका मुंह मीठा करके आयुष्मान होने की कामना करते हुए आरती उतारी। इस दौरान भाइयों ने बहनों को उपहार दिया और जीवन भर उनकी रक्षा का वादा किया। कोरोना वायरस के चलते रक्षाबंधन से पहले बहनों ने राखी को सेनीटाइज किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर त्योहार मनाया गया है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें