ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबहनों ने किया तिलक, भाइयों ने लिया रक्षा का संकल्प

बहनों ने किया तिलक, भाइयों ने लिया रक्षा का संकल्प

भाई बहन के स्नेह का पर्व भैया दूज नगर समेत ग्रामीण अंचल में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों का तिलक कर मिठाई खिलाई। भाइयों ने उपहार देकर बहनों की रक्षा का संकल्प...

बहनों ने किया तिलक, भाइयों ने लिया रक्षा का संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 10 Nov 2018 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

भाई बहन के स्नेह का पर्व भैया दूज नगर समेत ग्रामीण अंचल में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों का तिलक कर मिठाई खिलाई। भाइयों ने उपहार देकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। मिठाई की दुकानों पर सुबह से शाम तक भारी भीड़ रही। पर्व को लेकर सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही से लोगों का निकलना दूभर हो गया। बंडा.पूरनपुर, बीसलपुर, बरेली, पीलीभीत जाने वाले सभी वाहन ठसाठस भरे दिखे। डग्गामार वाहन भी जमकर दौड़े। वाहनों की भारी भीड़ से बीसलपुर.बिलसंडा रोड पर कटना पुल पर कई बार जाम से यात्री परेशान हो गए। दियोरिया, बीसलपुर, बिलसंडा थानों की पुलिस जाम की सूचना पर मौके पर भी पहुंची। लेकिन कुछ देर जाम हटवाने के बाद फिर से लग गया। पुल संकरा होने के कारण अक्सर यहां जाम से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोड पर भारी भीड़ के मद्देनजर पूरे दिन इंस्पेक्टर मनोज त्यागी फोर्स के साथ फील्ड में रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें