Shortage of Pharmacists in Homeopathic Hospitals Amid Rising Patient Demand होम्योपैथिक चिकित्सा: पद्धति को लेकर बढ़ा क्रेज लेकिन नहीं बढ़ पा रहा स्टॉफ, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsShortage of Pharmacists in Homeopathic Hospitals Amid Rising Patient Demand

होम्योपैथिक चिकित्सा: पद्धति को लेकर बढ़ा क्रेज लेकिन नहीं बढ़ पा रहा स्टॉफ

Pilibhit News - हाल के समय में होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। लेकिन फार्मासिस्टों की कमी से अस्पतालों में समस्या उत्पन्न हो रही है। जिले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on
होम्योपैथिक चिकित्सा: पद्धति को लेकर बढ़ा क्रेज लेकिन नहीं बढ़ पा रहा स्टॉफ

मौजूदा समय में जब कई बीमारियों को लेकर लोगों में होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति क्रेज बढ़ा तो अस्पतालों के संचालन के लिए स्टाफ की समस्या आड़े आ गई। अस्पतालों में भारी संख्या में मरीज भी आ रहे है। ऐसे में स्टॉफ की कमी काफी अखर रही है। अस्पतालों में चिकित्सक तो पूरे है लेकिन फार्मासिस्ट पूरे नहीं हो पा रहे है। ऐसे में सप्ताह का रोस्टर बनाकर उनकी अस्पतालों में ड्यूटी लगाई गई है। एलोपैथ के साथ ही लोगों में आयुष चिकित्सा के प्रति खासा रुझान देखा जा रहा है। इधर कुछ वर्ष से होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में भी लोगों का क्रेज बढ़ रहा है। जिले में संचालित इसके 22 अस्पतालों में रोजाना काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे है। मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी अस्पतालों में फार्मासिस्ट की तैनाती नहीं हो पा रही है। संचालित 22 अस्पतालों में सभी में एक- एक चिकित्सक तैनात है। वहीं अस्पतालों के सापेक्ष फार्मासिस्ट काफी कम है। जिले में मात्र आठ ही तैनात है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी आठ ही है। ऐसे में आउटसोर्स में लगे कर्मी काम करते है। जहां पर मात्र चिकित्सक हैं वहां पर रोस्टर के अनुसार सप्ताह में फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई जाती है। ऐसे में मांग करने के बाद भी अस्पताल के सापेक्ष फार्मासिस्ट नहीं हो पा रहे है।

अमरियाऔर पूरनपुर में आते हैं काफी मरीज

होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए अमरिया और पूरनपुर में संचालित अस्पतालों में काफी मरीज आ रहे है। मरीजों की सुविधा के लिए अमरिया और पूरनपुर में दो- दो फार्मासिस्ट अटैच किए गए हैं।

बयान

होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। स्टॉफ की कमी है लेकिन व्यवस्था ठीक करवा दी गई है। पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक 5.60 लाख मरीजों ने दवा ली थी। इस बार अभी तक साढे चार लाख हो गए है। जो बढ़ रहे है।

- डॉ. राजीव शर्मा, जिला होम्योपैथिक अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।