ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतलोकसभा चुनाव 2019 : पीलीभीत में हटाने के बाद भी कई जगह लगे हैं होर्डिंग

लोकसभा चुनाव 2019 : पीलीभीत में हटाने के बाद भी कई जगह लगे हैं होर्डिंग

आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने राजनीतिक के साथ ही शहर के निजी बैनर-होर्डिंग भले ही हटवा दिए हैं पर शहर में अभी भी कई जगह लगे होर्डिंग-पोस्टर जिला प्रशासन को चुनौती दे रहे...

लोकसभा चुनाव 2019 : पीलीभीत में हटाने के बाद भी कई जगह लगे हैं होर्डिंग
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 13 Mar 2019 12:57 AM
ऐप पर पढ़ें

आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने राजनीतिक के साथ ही शहर के निजी बैनर-होर्डिंग भले ही हटवा दिए हैं पर शहर में अभी भी कई जगह लगे होर्डिंग-पोस्टर जिला प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। शहर में कई जगह राजनीतिक होर्डिंग लगी है जिस पर प्रशासन का अभी तक ध्यान नहीं गया है। जब शहर में निजी होर्डिंग, बैनरों को पूरी तरह साफ किया जा चुका है। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते प्रशासन ने शहर और कस्बों से सभी प्रकार के बैनर-पोस्टर और होर्डिंग हटवा दिए है। जबकि प्रशासन को सिर्फ राजनीतिक होर्डिंग ही हटवाने थे पर ऐसा नहीं हुआ। निजी होडिंग पोस्टर हटवाने को लेकर जिले के व्यापारियों में काफी आक्रोश है पर प्रशासन की सख्ती के आगे कोई भी व्यापारी अपनी आवाज नहीं उठा सका।

इधर प्रशासन राजनीति से संबंधित शतप्रतिशत होर्डिंग और पोस्टर हटवाने का दावा कर रहा है पर अभी भी शहर के कई जगह बोर्ड लगे हुए हैं जिस पर न तो नगर पालिक का ध्यान गया और न ही प्रशासन का। शहर में कई जगह लगे होर्डिंग पोस्टर जिला प्रशासन का मुंह चिढ़ा रहे हैं। शहर के कांशीराम बारात घर के पास हाइवे के पार एक पेड़ पर एक राजनीतिक होर्डिंग टंगी है। इसके अलावा जिला पुनर्वास केंद्र रोड़ पर खम्भों में भी कई जगह होर्डिंग लगी हुई हैं। खुद हटवा लें होर्डिंग नहीं तो होगी कार्रवाई चुनाव आयोग से मिले निर्देश पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि शहर में पार्टियों से संबंधित होर्डिंग पोस्टर को वह स्वंय हटवा ले नहीं तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। वैसे तो आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने शहर से होर्डिंग बैनर हटवा दिए हैं, इसके बाद भी कई जगह छोटे-छोटे होर्डिंग, बैनर लगे हुए हैं, इसको लेकर डीएम ने यह निर्देश जारी किए हैं। बैनर, होर्डिंग हटाने का काम चल रहा है। नगर पालिका की टीम लगातार होर्डिंग पोस्टर हटा रही हैं। अगर कहीं पर पोस्टर बैनर रह गए हैं तो वह भी हटवा दिए जाएंगे। ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें