ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतभालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

खेत पर काम करने गए ग्रामीण पर जंगल से बाहर आए भालू ने हमला कर दिया। भालू ने उसका पैर पकड़कर वहीं पर गिरा लिया और खींचकर ले जाने...

भालू के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 07 Sep 2018 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

खेत पर काम करने गए ग्रामीण पर जंगल से बाहर आए भालू ने हमला कर दिया। भालू ने उसका पैर पकड़कर वहीं पर गिरा लिया और खींचकर ले जाने लगा।

चीख पुकार पर आसपास के खेतों पर काम करने वालों ने शोरगुल कर भालू को भगाकर ग्रामीण की जान बचाई। हमले से ग्रामीण के सिर और पैर में काफी चोट आई हैं। गांव ढक्काचांट के रहने वाले तीस साल के समीर अधिकारी शुक्रवार सुबह खेत पर काम करने गए थे। जब वह खेत पर काम कर रहे थे तभी भालू ने उसपर हमला कर दिया।

भालू ने उसका पैर पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। ग्रामीण ने जब शोर मचाया तो आसपास के खेत पर काम करने वाले दौड़ पड़े। भालू की गिरफ्त से समीर को लोगों ने बमुश्किल बचाया। हमले से समीर के शरीर पर काफी चोट आई है। इलाज के लिए समीर को सीएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे पीलीभीत रेफर किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें