ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतनौगवां संतोष के आशीष सिविल सेवा में चयन

नौगवां संतोष के आशीष सिविल सेवा में चयन

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में बिलसंडा के भी एक होनहार ने अपना जलवा बिखेरा है। आईआईटी दिल्ली से एम टेक करने वाले आशीष गंगवार ने 519वीं रैंक पाकर अफसर बनने का सपना पूरा किया है। उनका परिवार, साथी...

नौगवां संतोष के आशीष सिविल सेवा में चयन
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 07 Apr 2019 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में बिलसंडा के भी एक होनहार ने अपना जलवा बिखेरा है। आईआईटी दिल्ली से एम टेक करने वाले आशीष गंगवार ने 519वीं रैंक पाकर अफसर बनने का सपना पूरा किया है। उनका परिवार, साथी और गांव आज गौरवान्वित है। ठेठ देहात परिवेश से आठवीं की पढ़ाई के बाद दिल्ली में रहकर जीतोड़ मेहनत के बाद दूसरे प्रयास में ही सफलता अर्जित करने वाले आशीष इसका श्रेय अपनी मां और पिता को देते हैं।

पिछले कई वर्षों से आशीष अपनी बहन प्रतीक्षा व मां पुष्पा के साथ दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे हैं। उनकी बहन भी आईआईटी दिल्ली से पीएचडी के बाद तैयारी कर रही हैं बिलसंडा के जिस नौगवां संतोष गांव के आशीष रहने वाले हैं, वहां उनके पिता संजीव गंगवार एक सम्पन्न किसान हैं। परिवार की जिले में राजनीति में पहचान थी। आशीष पूर्वमंत्री बाबू मंत्री बाबू तेजबहादुर गंगवार के परिवार से हैं। अब परिवार की पहचान इस अफसर बेटे से भी

से होगी। चयन होने के बाद से ही गांव में उनके पिता संजीव के पास बधाईयों का तांता लगा है। पिता ने बताया कि बेटे ने उनका सीना चौड़ा कर दिया। जिस उम्मीद से बेटे को दिल्ली भेजा आज वो पूरी हो गई। मेरे लिए ये जीवन का यादगार क्षण हैं। पिता बताते हैं कि आशीष ने पिछली बार भी परीक्षा क्लालीफाई कर ली थी, मगर इन्टरव्यू वो क्रास नहीं कर पाया। गांव के लोग भी खुशी से फूले नहीं समां रहे। पिछली बार बीसलपुर के एसआरएम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कालीचरन गंगवार के बेटे विक्रम तो इस बार आशीष ने सिविल सेवा परीक्षा पास कर अपने समाज का नाम रोशन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें