Second Phase of Tiger Census Begins in Pilibhit Tiger Reserve पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दूसरे चरण की बाघ गणना शुरू, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSecond Phase of Tiger Census Begins in Pilibhit Tiger Reserve

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दूसरे चरण की बाघ गणना शुरू

Pilibhit News - बराही और हरीपुर रेंज में 120 स्थानों पर लगाए गए कैमरे पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दूसरे चरण की बाघ गणना शुरूपीलीभीत टाइगर रिजर्व में दूसरे चरण की बाघ गण

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दूसरे चरण की बाघ गणना शुरू

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दूसरे चरण की बाघ गणना का काम शुरू हो गया है। इसके लिए टाइगर रिजर्व की हरीपुर और बराही रेंज में 120 स्थान पर कैमरे लगाए गए हैं। दो रेंज समेत दुधवा की तरफ यह बाघ गणना का काम बढ़ता जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की गणना का काम नवंबर से शुरू किया गया था। इसके तहत पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ दियूरिया, माला रेंज में 402 कैमरे लगाए गए थे। पहले चरण की गणना का काम दिसंबर में समाप्त लिया था। इसके बाद कैमरे निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने लगे ताकि दूसरे चरण की गणना शुरू की जा सके। कैमरे लगने के बाद अब हरीपुर और बराही रेंज में दूसरे चरण की गणना का काम शुरू करा दिया गया है। गणना के लिए इन दोनों रेंज में 120 जगह पर कैमरों को लगाया गया है। दूसरे चरण की गणना के बाद कैमरा ट्रैप खोलकर उसका उच्च अधिकारियों को डाटा भेजा जाएगा। पहले चरण का डाटा सुरक्षित कर लिया गया है। हरीपुर बराही के बाद यह बाघ गणना का क्रम दूसरे जनपद लखीमपुर खीरी के क्षेत्रों की तरफ बढ़ता चला जाएगा। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि दूसरे चरण की गणना का काम दो रेंजों में शुरू किया गया है। इसके लिए कैमरे लगा दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।