ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतएसडीएम ने छात्रों को मेहनत से पढ़ने की दी सीख

एसडीएम ने छात्रों को मेहनत से पढ़ने की दी सीख

एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया

एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित  किया
1/ 2एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया
एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित  किया
2/ 2एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 12 Feb 2019 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

डिग्री कालेज में कैरियर काउंसिलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई करते समय अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें। जो लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करता है उसे कामयाबी जरूर मिलती है। न्यूज पेपर को जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि न्यूज पेपर से देश विदेश की तमाम जानकारियां मिलती हैं।

यह जानकारी आने वाले समय में काफी महत्वपूर्ण साबित होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के अपने अनुभव साझा किए कहा। उन्होंने कंप्टीशन की तैयारी के लिए नोट्स बनाने की जानकारी दी। कहा कि कुछ अतिरिक्त पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता होती है। जिला सेवा अधिकारी सुरेश राठौर ने बच्चों को रोजगार मेले और रोजगार दफ्तर में पंजीकरण करने की जानकारी दी। कैरियर काउंसिलिंग सेल प्रभारी डा. विकास प्रधान ने कहा कि यदि लगन और इमानदारी के साथ मेहनत की जाए तो मेहनत निश्चित ही रंग लाती है। सेमिनार में एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा. सुशील कुमार, डा. पवन त्रिवेदी, डा. विचित्र कुमार, डा. एसके साहनी, डा. अल्का मेहरा, डा. दरख्शा अजहर, डा. पूर्णिमा भारद्वाज, डा. सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें