एसडीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
Pilibhit News - बीसलपुर में, एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन करने और 30 सितंबर तक सभी कार्य पूरे करने के...

बीसलपुर। एसडीएम ने पंचायत चुनाव में मतदाता सूची को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर बीएलओ के कार्यों पर नजर रखने, अधिक से अधिक कार्य 30 सितंबर तक पूरा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बीसलपुर में एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने तहसील क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ की बैठक लेकर कहा कि जो बीएलओ मतदाता सूची के कार्य में लगे हैं। बीएलओ घर घर जाकर सत्यापन कर लें कि मतदाता सूची में कोई कमी तो नहीं है। अगर कमी मिले तो उसे पूरा किया जाए। विधानसभा व ग्राम पंचायत की मतदाता सूचियों में भी बारीकी से देखा जाए।
इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ सर्वेश कुमार, वेदप्रकाश, अजय शुक्ला, खंड शिक्षा अधिकारी डा. हर्षित शर्मा, सीडीपीओ मीना कुमारी आदि मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएम ने गांव सितारगंज नवदिया में बूथ का निरीक्षण किया। बीएलओ से अब तक किए गए कार्य की विस्तार की जानकारी ली। इस मौके पर तहसीलदार हबीब अंसारी भी मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




