SDM Nagendra Pandey Forced to Walk After Woman Blocks Government Vehicle एसडीएम की गाड़ी के आगे खड़ी हुई महिला, अफरातफरी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSDM Nagendra Pandey Forced to Walk After Woman Blocks Government Vehicle

एसडीएम की गाड़ी के आगे खड़ी हुई महिला, अफरातफरी

Pilibhit News - बीसलपुर की विनीता देवी, जो अपने पति की पैत्रिक जमीन पर रह रही हैं, ने एसडीएम नागेंद्र पांडेय की गाड़ी के सामने खड़े होकर न्याय की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि उसके मकान का फर्जी बैनामा किया गया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 31 Dec 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम की गाड़ी के आगे खड़ी हुई महिला, अफरातफरी

एसडीएम नागेंद्र पांडेय की गाड़ी के सामने अचानक एक महिला आकर खड़ी हो गई। एसडीएम को सरकारी गाड़ी छोड़कर पैदल जाना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बल पूर्वक गाड़ी के सामने से हटाया तब एसडीएम की गाड़ी तहसील कार्यालय से बाहर निकल सकी। बीसलपुर के गांव मंडरा सुमन निवासी विनीता देवी पत्नी सुरेश गिरि ने पिछले महीनों तहसील परिसर में अपने नाबालिग पुत्र के साथ भूख हड़ताल की थी। महिला का कहना है कि बढ़ेपुरा धारम गाटा सं0 34 में 20 वर्षों से रह रही है। जिस मकान का निर्माण उसके पति द्वारा खुद करवाया गया था। जोकि गाटा सं0 34 उसके पति की पैत्रिक जमीन है। जिसके पास गाटा 30 का विक्रय प्रार्थनी के पति के 5 भाइयों द्वारा 20 वर्ष पूर्व ही हो चुका है। जिसमें दो लोगों ने सिर्फ स्टाम्प द्वारा ही अपनी जमीन विक्रय कर दी थी। जिससे उसका कोई लेना देना नही है। परन्तु राजेन्द्र गिरि द्वारा गाटा सं0 30 का पुनः बैनामा करवाकर उसका मकान गाटा सं0 34 की चौहद्दी डाली गयी जिसमें उसको क्रेता पुष्पेन्द्र द्वारा मकान खाली कराने की धमकी मिल रही है। जिसकी अपील एसडीएम के समक्ष की जा चुकी है। मकान के फर्जी बैनामे के दाखिल खारिज रद्द करने की मांग की थी। पर न्याय नहीं मिल सका। जिससे आहत होकर महिला सोमवार को एसडीएम की गाड़ी के सामने खड़ी हो गयी। इसके बाद एसडीएम पैदल ही बाहर चले गए। बाद में तहसीलदार की गाड़ी से उन्हें आवास पर छोड़ा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले महिला को समझा बुझाकर गाड़ी के सामने से हटने को कहा लेकिन महिला न्याय न मिलने तक गाड़ी के आगे खड़े रहने की जिद पर अड़ गयी। तब उसे पुलिस ने हटाया।

महिला अनावश्यक दवाव बनाकर काम कराना चाहती है। जबकि मामला न्यायालय के अनुसार नियम संगत ही रहता है। पहले भी दबाव बनाया गया था। नियमानुसार ही कार्य किया जायेगा। महिला अनावश्यक गाड़ी के आगे खड़ी हुई थी।

नागेन्द्र पांडेय, एसडीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।