SDM Nagendra Pandey Cracks Down on Improperly Parked Bikes at Tehsil Office तहसील गेट पर बाइकें खड़ी करने पर एसडीएम सख्त, दस का चालान, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSDM Nagendra Pandey Cracks Down on Improperly Parked Bikes at Tehsil Office

तहसील गेट पर बाइकें खड़ी करने पर एसडीएम सख्त, दस का चालान

Pilibhit News - एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने तहसील कार्यालय के सामने गलत तरीके से पार्क की गई बाइकों पर कार्रवाई की। पुलिस ने 10 बाइकों का चालान किया, जिससे अफरातफरी मच गई। बीसलपुर में लंबे समय से लोग बाइकों को मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 31 Dec 2024 12:28 AM
share Share
Follow Us on
तहसील गेट पर बाइकें खड़ी करने पर एसडीएम सख्त, दस का चालान

एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने तहसील कार्यालय के सामने बाइकें खड़ी करने वालों पर कार्यवाही की है। पुलिस ने दस बाइकों का चालान कर दिया। जिससे अफरातफरी मची रही। बीसलपुर में लंबे समय से तहसील कार्यालय के मुख्य द्वारा पर लोग बाइकें खड़ी कर देते हैं और बाजार में खरीददारी करने या तहसील में काम कराने के लिए चले जाते हैं। अधिकारियों की गाड़ियां आने पर कई बार अधिकारियों को पैदल गेट के अंदर जाना पड़ता है। बाइकें खड़ी किये जाने के कारण जाम लगा रहता है और लोगों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम नागेन्द्र पाण्डेय ने गलत ढंग से बाइकें खड़ी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। एसडीएम के निर्देश पर पहुंची नगरपालिका की टीम व पुलिस ने बाइकों को हटवाया और 10 बाइकों का चालान कर दिया। जिससे अफरा तफरी मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।