एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा
Pilibhit News - बीसलपुर में एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों से उनकी समस्याओं के बारे में सुना। किसानों ने फसलों के मुआवजे की मांग की। उन्होंने आवश्यकताओं की जानकारी ली और सहायता...

बीसलपुर। एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित गांव का दौराकर बाढ़ पीड़ितों का दर्द सुना हर संभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। किसानों ने फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। बीसलपुर में पिछले दिनों आई बाढ़ से कई गांव बुरी तरह से प्रभावित हुये हैं। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने बाढ़ प्रभावित गांव मुड़िया कुंडरी, शेखापुर, पुन्नापुर, चुटकुना, किशनी, ललौर गुजरानपुर आदि गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से वार्ता की। गांव में जरूरी आवश्यकताओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। एसडीएम ने आश्वासन दिया है। एसडीएम के साथ तहसीलदार हबीबुल रहमान भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




