ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतलॉकडाउन की अहमियत बता रहा पीलीभीत का संदीप, सोशल मीडिया पर भी महामारी के खिलाफ लड़ रहे जंग

लॉकडाउन की अहमियत बता रहा पीलीभीत का संदीप, सोशल मीडिया पर भी महामारी के खिलाफ लड़ रहे जंग

लॉकडाउन में लगातार ही लोग या तो मोबाइल पर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं या फिर बच्चों के साथ घर में ही हैं। ऐसे में सड़कों पर महामारी के खिलाफ जंग में जरूरी सेवाओं के लिए खुद को जुटाए हुए लोगों से इतर...

लॉकडाउन की अहमियत बता रहा पीलीभीत का संदीप, सोशल मीडिया पर भी महामारी के खिलाफ लड़ रहे जंग
Dineshपीलीभीत, पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवादWed, 01 Apr 2020 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में लगातार ही लोग या तो मोबाइल पर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं या फिर बच्चों के साथ घर में ही हैं। ऐसे में सड़कों पर महामारी के खिलाफ जंग में जरूरी सेवाओं के लिए खुद को जुटाए हुए लोगों से इतर घरों में बैठ कर भी अपना योगदान देने में कुछ लोग लगे हुए हैं। ऐसे ही चंद लोगों में शामिल हैं पूरनपुर के संदीप खंडेलवाल भी।

घोषित लॉकडाउन का अभी तक शत प्रतिशत पालन करने का संदेश देते हुए गायत्री परिजन सन्दीप खंडेलवाल अपने फेसबुक पर पिछले कई दिनों से रोज दिन में 3 से 4 बजे एक घंटा लाइव अंताक्षरी खेल रहे हैं। इसमें उनके साथ बहुत सारे लोग जुड़ते हैं। इस दौरान सभी अंताक्षरी में भाग लेते हैं।

लोग आखरी अक्षर से गीत बताते हैं जिस पर संदीप लाइव गीत और भजन गाकर सभी का मनोरंजन कर रहे हैं। इसके साथ अनेकों जागरूकता की बातें, लॉक डाउन का महत्व, देश भक्ति की चर्चा भी होती है। लोग उनसे फरमाइश करके अपने मन का गीत, भजन सुनते हैं। सोशल साइट पर जुटे लोगों के बीच उनका यह प्रयास काफी सराहा जा रहा है।

बता दें कि एकांतवास के दौरान लोगों का जमघट ऑनलाइन मिलने से सभी का मनोरंजन तो होता ही है याथ ही लॉकडाउन का भी शत प्रतिशत पालन कराने की मुहिम भी रंग लाती है। संदीप के इस प्रयास की खूब सराहना तो हो ही रही है। देखने लाइक कमेंट करने वालों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। पूरनपुर ही नहीं संदीप के साथ जुड़ने वालों में लखीमपुर, पीलीभीत, दिल्ली के भी लोग है जो अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं और एक दूसरे को लॉकडाउन की अहमियत के बारे में भी बता रहे हैं ताकि लोग एक दूसरे को जागरूक करते रहें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें