ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतआजादी के महानायकों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है: चंदन

आजादी के महानायकों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है: चंदन

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक चंदन ने दीप...

आजादी के महानायकों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है: चंदन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 27 Dec 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक चंदन ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया।

सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता चंदन ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी जान की बिना परवाह किए हमें स्वतंत्रता दिलाई आज अमृत महोत्सव के अवसर पर उन्हें कोटि कोटि नमन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश कुमार ने की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविशरण सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन सोमेश मिश्रा ने किया। पं श्रीराम, भद्रपाल, शिवसागरलाल, ठाकुर जसकरन सिंह, अशोक, मदनलाल, पुक्खन, प्रदीप आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विष्णु गोयल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, सहविभाग कार्यवाह भद्रपाल गंगवार, डॉ. रविशरण सिंह चौहान, ब्रह्मा औतार अग्रवाल, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह, बालाजी विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना चैहान, शिवेंद्र शुक्ला, मनोज गुप्ता, संजीव गंगवार, राकेश कश्यप, जिला कार्यवाह कृष्णपाल, अजय गंगवार, जनार्दन मिश्रा, राकेश सिंह, अशोक पाण्डेय, राजेश उपाध्याय, मोहित रस्तोगी समेत लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें