Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतRural Robbers Loot Cash and Jewelry Worth Lakhs After Wearing Masks

घर में नकब लगाकर लाखों रुपये का सामान समेट ले गए चोर

ग्रामीण के घर में नकब लगाकर घुसे चोरों ने नगदी,जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई, पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

घर में नकब लगाकर लाखों रुपये का सामान समेट ले गए चोर
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 8 Aug 2024 07:41 PM
share Share

ग्रामीण के घर में नकब लगाकर घुसे चोरों ने नगदी,जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना बरखेड़ा पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव गुजरानपुर निवासी संतोष कुमार ने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि बुधवार रात खाना पीना के बाद परिवार के लोग सो गए थे। दरवाजे पर ताला पड़ा था। गुरूवार सुबह करीब पांच बजे परिजन उठे तो कमरे में सामान फैला पड़ा था। संदूक भी खुला पड़ा था। जिसके बाद उन्हें चोरी की जानकारी हुई। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने घर में नकब लगा दिया है। घर में रखी दो जोड़ी चांदी की पायल, एक मंगलसूत्र, पांच पेंडल, दो सोनी की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की झाले, कुंडल के अलावा 50 हजार रुपये नगद चोरी हो गए हैं। चोर घर में रखा 25 किलो देशी घी भी चुरा ले गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना बरखेड़ा पुलिस भी पहुंची। पीड़ित ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा राजकुमार सिंह ने बताया कि खुलासे का प्रयास किया जा रहा है,जल्द घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें