ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतकच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस से मारपीट, ग्रामीणों का आक्रोश देख बाइक छोड़कर भागे पुलिसकर्मी

कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस से मारपीट, ग्रामीणों का आक्रोश देख बाइक छोड़कर भागे पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस की पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिसकर्मी बाइक छोड़कर पैदल ही वहां से भाग...

कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस से मारपीट, ग्रामीणों का आक्रोश देख बाइक छोड़कर भागे पुलिसकर्मी
हिन्दुस्तान संवाद,पीलीभीत पूरनपुर। Thu, 16 Jul 2020 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस की पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिसकर्मी बाइक छोड़कर पैदल ही वहां से भाग निकले। पुलिसकर्मियों के पीटे जाने की सूचना पर थाने की अन्य फोर्स गांव पहुंची और जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि आरोपियों की तलाश में गुस्साए पुलिसकर्मियों ने झोपड़ी फूंक दीं। इतना ही नहीं यहां सो रहे लोगों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया।   

कोतवाली क्षेत्र के गांव सुआबोझ  के घर में कच्ची शराब बिकने की सूचना पर रात लगभग 8 बजे कोतवाली पुलिस दबिश देने गई। सिविल ड्रेस में पुलिस ने गांव के बाहर बने महेंद्र के घर में दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही महेंद्र तालाब में कूद गया। पुलिस ने तालाब से निकाल कर उसको पकड़ लिया। उसका आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी गर्दन दबा दी। महेंद्र के परिजनों ने उसे जबरन छुड़ा लिया और पुलिस के साथ हाथापाई हो गई।

ग्रामीणों को उग्र होता देख पुलिस कर्मी अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही वहां से भाग निकले। गांव के बाहर पहुंचे और उन्होंने कोतवाल को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली से पुलिस सुआबोझ गांव पहुंच गई। मारपीट के बाद बौखलाई पुलिस ने गांव में जमकर तांडव मचाया। पूरे गांव में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सो रहे लोगों पर भी पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। इससे गांव में भगदड़ मच गई। लोग गांव छोड़कर खेतों और जंगल की ओर भाग खड़े हुए।

पुलिस ने महेंद्र के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। महेंद्र की मां देवकी का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसके घर की झोपड़ी फूंक डाली और घर में रखा सामान, नल और बाइक भी तोड़ दी। पुलिस के अंधाधुंध लाठीचार्ज पर कई लोग घायल हो गए। उनमें पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। उनका आरोप है कि उनका शराब बिक्री से कोई लेना देना न होने के बावजूद पुलिस ने सभी के साथ बर्बरता की है। पुलिस कार्रवाई के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है

मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप गलत है। शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस दबिश देने गई थी। वहां पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली गई। इस मामले में  8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसके सिंह, प्रभारी निरीक्षक, पूरनपुर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें