Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतRLD Meeting in Bhikampur Focus on Organizational Growth and Farmer Interests

बरखेड़ा क्षेत्र के लोगों ने रालोद की ग्रहण की सदस्यता

बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव भीकमपुर में राष्ट्रीय लोकदल की बैठक हुई, जिसमें संगठन को बढ़ाने पर चर्चा की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने सदस्यता ली। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह पार्टी सभी वर्गों और...

बरखेड़ा क्षेत्र के लोगों ने रालोद की ग्रहण की सदस्यता
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 24 Aug 2024 01:40 PM
हमें फॉलो करें

बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव भीकमपुर में राष्ट्रीय लोकदल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी वर्गों और समाज के लोगों के हित समाहित हैं। राष्ट्रीय लोकदल किसानों की असली पार्टी है, जो सदैव सड़क से लेकर संसद तक किसानों के हित के लिए संघर्ष करती है। बैठक में महबूब मदर, हसन मोहम्मद, हुसैन वक्त, नफीद अहमद, आसपाल अहमद, नूर वक्त, बाली मोहम्मद, निजामुद्दीन, जाकिर भाई, मोहम्मद शाकिर, बलराम, डॉ. ताहिर, नवाब मोहम्मद फारूक, मोहम्मद सदीक, अजीज, भूपेंद्र, और संजीव सहित सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में जिला महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष नीरज भारद्वाज, युवा लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष फहीम, बीसलपुर विधानसभा के अध्यक्ष तौसीफ खान, जिला उपाध्यक्ष अमन जाटव ने भी विचार व्यक्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें