राकियू ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। कार्यकर्ताओं द्वारा मंडलायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन...
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। कार्यकर्ताओं द्वारा मंडलायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि बीसलपुर के प्लेटफार्म नम्बर चार पर कोयला डिपो बना दिया गया। इससे उड़ रही राख परेशानी बन रही है। ज्ञापन में बताया गया कि मोहल्लेबासियों व कई सामाजिक संगठनों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया गया था। कई दिनों तक धरना चलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान कराने का अश्वासन देने के बाद धरने को समाप्त करा दिया गया पर समस्या का निदान नहीं हो सका। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि एक अधिकारी ने धक्का मुक्की कर बल पूर्व धरना समाप्त करा दिया था। ज्ञापन देने वालों में प्रेम सागर पटेल, तेजबहादुर गौतम, राकेश कुमार, विकास, अमित शुक्ला, निक्की श्रीवास्तव, राधेश्याम, निरंजन लाल, बब्लू, अभिषेक, ब्रजेश, रामबेटी समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।