मौसम पूरे दिन सुहावना रहा। मझोला में बारिश से धान की फसल को नुकसान हुआ है। शहर में पूरे दिन रिमझिम बरसात की वजह से लोगों को बड़ी राहत मिली। पिछले काफी दिनों से उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था। मौसम के बदले मिजाज से लोगों में उत्साह सा देखा गया।
लगातार ही सितम्बर के अंतिम सप्ताह में उमस के कारण लोग बेहाल थे। गर्मी के बीच बारिश से राहत मिली है। बुधवार रात से जारी बारिश गुरूवार को बूंदाबादी के साथ पूरे दिन जारी रही। हवा के साथ बारिश बूंदाबादी ने मौसम जरूर खुशगवार कर दिया, लेकिन किसानों के दिक्कत पैदा हो गई है। धान की जिस फसल में बालियां तैयार थीं, वो गिर गए। ये ही हाल गन्ने का भी है, इलाके में दोनों फसलें बड़ी तादात में पैदा की जाती हैं। धान की कटाई शुरू होने की वाली है, मगर इसबीच बारिश और हवा ने किसान को सोचने पर विवश कर दिया है। तिलसंडा के सिख किसान कुलविंदर सिंह बताते हैं कि धान की फसल तैयार है, अब पानी बिल्कुल न बरसे। वैसे ही रात से दिनभर हुई बारिश बूंदाबादी ने बड़ा नुकसान कर दिया। कृषि वैज्ञानिक डा एसएस ढाका ने बताया कि नुकसान ज्यादा होने की सूचना नहीं है। जो फसल बैठ गई है वह आने वालें दिनों में धूप में ठीक हो जाएगी।