बीएसएफ के सेवानिवृत्त सिपाही से मारपीट,रिपोर्ट दर्ज
राजीव कालोनी में सड़क निर्माण को लेकर आपस में हुई कहासुनी पर कुछ दबंग प्रवृति के लोगों ने एसएसबी के सेवानिवृत्त जवान के साथ मारपीट कर घायल...

राजीव कालोनी में सड़क निर्माण को लेकर आपस में हुई कहासुनी पर कुछ दबंग प्रवृति के लोगों ने एसएसबी के सेवानिवृत्त जवान के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राजीव कालोनी निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा में बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात है और बीएसएफ से रिटायर्ड हुआ है। उसके घर के सामने ग्राम प्रधान द्वारा सीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। घर के सामने रहने वाला करनलाल सड़क निर्माण में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। उन्होंने इस तरह एक अच्छे काम का विरोध करने से इंकार किया। इस पर 24 दिसंबर को उक्त करनलाल अपने साथ धर्मेेंद्र और चार अज्ञात व्यक्तियों को लेकर उसके घर में घुस आए। उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। शोरशराबा होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
