बाढ़ में पलटते बचा ट्रैक्टर, अफसरों की सांसें फंसीं
Pilibhit News - बीसलपुर में देवहा नदी के रौद्र रूप के कारण एडीएम ऋतु पूनिया और अन्य अधिकारियों का ट्रैक्टर बहते-बहते बच गया। तेज पानी के वेग के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया था, लेकिन चालक ने उसे संतुलित कर लिया।...

बीसलपुर में देवहा नदी के रौद्र रूप के चलते एडीएम समेत सवार अन्य अधिकारियों का ट्रैक्टर बहते बहते बचा। दरअसल पानी का वेग इतना तेज था कि अर्जुनपुर के पास पुलिया से उतार के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। हांलाकि बमुश्किल ट्रैक्टर को संतुलित किया गया जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा। कट रही पुलिया के बारे में लोनिवि को निर्देशित किया गया है। पीलीभीत से बीसलपुर में बाढ़ के दंश को देखने और लोगों के बीच पहुंच कर प्रशासनिक मदद करने पहुंची एडीएम ऋतु पूनिया का वाहन जब पानी में चलने में नाकाम हुआ तो अधीनस्थों ने ट्रैक्टर से चलने का सुझाव दिया।
इसके बाद एडीएम पूनिया, एसडीएम नागेंद्र पांडेय, तहसीलदार हबीब उर रहमान समेत ग्राम प्रधान धर्मेंद्र ट्रैक्टर पर सवार होकर ट्रैक्टर से जाने लगे। अर्जुनपुर के पास सड़क पर चल रहे तेज पानी की वजह से यहां ट्रैक्टर कई बार डगमगाया। पर अर्जुनपुर से कुछ पहले यहां कट रही एक पुलिया पर जाकर अनियंत्रित हो गया। देखते ही देखते अधिकारी भी असहज हो गए। पर गनीमत रही कि चालक ने कंट्रोल किया और पानी में वाहन को सही से नियंत्रित कर लिया। इसके बाद अफसरों के जाने में जान आई। पुरैना में फंसी एसडीएम की गाडी को ट्रैक्टर से खींच कर निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




