तहसीलदार ने सीमांत गांव में बांटी राशन किट
Pilibhit News - कलीनगर के नगरिया खुर्द कलां में तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने बाढ़ पीड़ितों को राशन किट वितरित की। बाढ़ से प्रभावित कई परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया है। ग्रामीणों ने इस...

कलीनगर। सीमांत गांव नगरिया खुर्द कलां में तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने बाढ़ पीड़ितों को राशन किट वितरित की। नगरिया खुर्द कला में बाढ़ की स्थिति है, जिससे कई परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है, जिसमें राशन किट वितरण भी शामिल है। तहसीलदार वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। प्रभावित परिवारों को राशन किट और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि राशन किट वितरण से उन्हें काफी राहत मिली है।
इस मौके पर प्रधान विवेकानंद, ग्राम पंचायत सदस्य चितरंजन बरोही मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




