ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतकॉमन सर्विस सेंटर पर असंगठित श्रमिकों का शुरू हुआ पंजीकरण

कॉमन सर्विस सेंटर पर असंगठित श्रमिकों का शुरू हुआ पंजीकरण

जिले में संचालित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से श्रमिकों का पंजीकरण शुरू हो गया है। अगर आपकों को पंजीकरण कराना है तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर...

कॉमन सर्विस सेंटर पर असंगठित श्रमिकों का शुरू हुआ पंजीकरण
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतThu, 16 Sep 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। संवाददाता

जिले में संचालित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से श्रमिकों का पंजीकरण शुरू हो गया है। अगर आपकों को पंजीकरण कराना है तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर करा सकते हैं। आधार कार्ड और बैंक पासबुक के माध्यम से आपका पंजीकरण किया जाएगा।

सीएससी जिला प्रबंधक शुभम सिद्धार्थ ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि पिछले महीने ई-श्रम पोर्टल की शुरूआत हुई थी। अभी तक सिर्फ विभाग में ही पंजीकरण होते थे, पर अब सीएचसी पर भी पंजीकरण की सुविधा मिल रही है। बीच में सर्वर डाउन होने की वजह से काम बंद हो गया था, पर अब सिर्फ से सर्वर ठीक हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें