अमर्यादित टिप्पणी पर एक्शन के लिए संस्तुति
बीसलपुर विस से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप में अमर्यादित टिप्पणियों का संज्ञान लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने एक्शन किया है। अब इश्तियाक मंसूरी उर्फ नन्हें...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 27 Dec 2021 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें
बीसलपुर विस से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप में अमर्यादित टिप्पणियों का संज्ञान लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने एक्शन किया है। अब इश्तियाक मंसूरी उर्फ नन्हें चौधरी को बीसलपुर में सपा नगराध्यक्ष के पद से तत्काल हटा दिया गया है। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा व जिला महासचिव यूसुफ़ क़ादरी ने संयुक्त रूप से दोनों संबंधितों इश्तियाक मंसूरी उर्फ नन्हे चौधरी एवम अंसार मंसूरी के विरुद्ध प्रदेश नेतृत्व को अनुशासनात्मक व आवश्यक कार्यवाही के लिए लिख दिया है।
