ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतखराब निर्माण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन

खराब निर्माण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन

मानक के अनुरूप खडंजा निर्माण ने होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण रुकवा दिया...

खराब निर्माण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 15 Apr 2018 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मानक के अनुरूप खडंजा निर्माण ने होने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण रुकवा दिया है। पूरनपुर विकास खंड के ट्रांस क्षेत्र की ग्राम पंचायत शास्त्रीनगर में तलविंदर सिंह के घर से नरेश चैहान के घर तक 180 मीटर खडंजा लगाया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार की ओर से मानक के अनुरूप खडंजा निर्माण कराए जाने के दौरान घटिया ईंट और पुरानी ईंट और अधिक जगह छोड़कर खानापूरी किए जाने पर ग्रामीणों ने सही ढंग से काम किए जाने को कहा। इस पर काम करा रहे ठेकेदार के लोगों ने रौब दिखाते हुए अभद्रता पर उतारू हो गया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा मुखर होकर ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत मेंबर जाहिद अंसारी, रियाज अहमद, महेश प्रसाद, तलविंदर सिंह, विजय कुमार, देवेंद्र मिश्रा, इंद्रवती देवी, नाजिया खातून आदि तमाम ग्रामीण ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें