ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपीलीभीत टाइगर रिजर्व का प्रमोशन करेगा रेलवे

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का प्रमोशन करेगा रेलवे

स्टेशनों पर बनेंगे लकड़ी के स्कल्पचर, जंगल क्षेत्र का होगा अहसास अब तक लोगों को जंगल में आने के बाद ही यहां पाए जाने वाले वन्यजीवों के बारे में...

स्टेशनों पर बनेंगे लकड़ी के स्कल्पचर, जंगल क्षेत्र का होगा अहसास अब तक लोगों को  जंगल में आने के बाद ही यहां पाए जाने वाले वन्यजीवों के बारे में...
1/ 2स्टेशनों पर बनेंगे लकड़ी के स्कल्पचर, जंगल क्षेत्र का होगा अहसास अब तक लोगों को जंगल में आने के बाद ही यहां पाए जाने वाले वन्यजीवों के बारे में...
स्टेशनों पर बनेंगे लकड़ी के स्कल्पचर, जंगल क्षेत्र का होगा अहसास अब तक लोगों को  जंगल में आने के बाद ही यहां पाए जाने वाले वन्यजीवों के बारे में...
2/ 2स्टेशनों पर बनेंगे लकड़ी के स्कल्पचर, जंगल क्षेत्र का होगा अहसास अब तक लोगों को जंगल में आने के बाद ही यहां पाए जाने वाले वन्यजीवों के बारे में...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 03 Apr 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

अब तक लोगों को जंगल में आने के बाद ही यहां पाए जाने वाले वन्यजीवों के बारे में जानकारी हो पा रही थी, लेकिन अब लोग ट्रेन पर सफर करने के दौरान भी टाइगर रिजर्व की खूबियों से रू-ब-रू हो सकेंगे। प्रदेश में पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने भी हामी भर दी। पीलीभीत से मैलानी के मध्य हर स्टेशन पर टाइगर रिजर्व की झलकियां देखने को मिल रही हैं।

जिले में पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए डीएम की ओर से काम कराया जा रहा। इधर, प्रदेश सरकार भी इस पर जोर दे रही। जिले के मुख्य पयर्टन को मानचित्र पर लाया जा रहा। टाइगर रिजर्व की खूबसूरती का और अधिक प्रचार करने के लिए रेलवे ने भी एक कदम आगे बढ़ाए हैं। पीलीभीत से मैलानी के बीच पड़ने वाले हर स्टेशन को जंगल की खूबसूरती और वन्यजीवों से चित्रित किया गया।

इसमें सेहरामऊ में बाघ और मोर लोगों को आकर्षित कर रहे तो शाहगढ़ में दीवारों पर हाथी को बनाया गया तो पाकड़ के दरख्त की डाल को हाथी का रूप देकर आकर्षण का केंद्र बनाया है। इसी तरह से अन्य स्टेशनों को भी खूबसूरत लुक दिया जा रहा। यहां मात्र पहंचने से ही जं गल का लोगों को एहसास हो रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें