ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतरेल अधिकारियों ने टनकपुर रेलखंड का परखा कामकाज

रेल अधिकारियों ने टनकपुर रेलखंड का परखा कामकाज

इज्जतनगर मंडल के रेल अधिकारियों ने विशेष निरीक्षण गाड़ी से टनकपुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य को बारीकी से...

रेल अधिकारियों ने टनकपुर रेलखंड का परखा कामकाज
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 05 Mar 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

इज्जतनगर मंडल के रेल अधिकारियों ने विशेष निरीक्षण गाड़ी से टनकपुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य को बारीकी से परखा।

पीलीभीत से बरेली 55 किलोमीटर रेलखंड का विद्युतीकरण होने के बाद सीआएस निरीक्षण भी सफलतापूर्वक हो चुका है। पीलीभीत से टनकपुर रेलखंड का ग्रीन पॉवर लिमिटेड कंपनी ने विद्युतीकरण कार्य पूरा किया है। गुरुवार को इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीओएम अनुज कुमार, सीनियर डीईएन विकास कुमार सिंह, सीनियर डीएसई आशीष कुमार सिंह और सीनियर डीएमई पवन कुमार आदि रेल अफसर विशेष निरीक्षण गाड़ी से दोपहर 11 बजे पीलीभीत स्टेशन पहुंचे, जहां पर कुछ मिनट तक रुके। इस दौरान स्थानीय रेल अधिकारियों से ट्रेन संचालन आदि के बारे में जानकारी हासिल की। फिर टनकपुर के लिए रवाना हो गए। संभावना है कि 12 मार्च को प्रस्तावित सीआरएस निरीक्षण को लेकर मंडलीय रेल अफसर रेलखंड को दुरुस्त करने में जुट गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें