माधोटांडा रेलवे क्रासिंग बैरियर टूटा, यातायात बाधित

Pilibhit News - दोपहर से शाम तक कई बार बनी जाम की समस्या, परेशान हुए लोग माधोटांडा रेलवे क्रासिंग बैरियर टूटा, यातायात बाधितमाधोटांडा रेलवे क्रासिंग बैरियर टूटा, याता

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीत
Sun, 13 Jan 2025, 03:53:AM
Follow Us on

रविवार को दोपहर बाद माधोटांडा रेलवे क्रासिंग पर लगा बैरियर टूट गया। इससे दोनों तरफ दूर- दूर तक वाहनों की कतारें लग गई। लोगों को जाम की झाम में फंसकर परेशान होना पड़ा। कुछ लोगों के प्रयासों से बामुश्किल जाम खुला। हालांकि पूरे दिन बैरियर की बजह से वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कत उठानी पड़ी। लखनऊ से उत्तराखंड के शहरों में जाने के लिए नेशलन हाइवे 730 पर लख्ीमपुर खीरी, मैलानी, खुटार, पूरनपुर होते हुए पीलीभीत जाना पड़ता है। पीलीभीत से खटीमा, टनकपुर के लिए मार्ग है। वहीं पूरनपुर-पीलीभीत हाइवे पर खमरिया तिराहे के पास से होते हुए माधोटांडा रेलवे क्रासिंग को पार कर खटीमा के लिए सड़क जाती है। खटीमा पहुंचने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ती है। माधोटांडा रेलवे क्रासिंग पर फ्लाइओवर न होने से आए दिन जाम की समस्या बनती है। रविवार को भी भीषण जाम लगा। इसमें फंसकर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। बताते हैं कि ट्रेन गुजरने के बाद बैरियर उठाया लेकिन वह टूट गया। जिम्मेदारों द्वारा उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया। इससे लोगों को क्रासिंग से वाहन निकालने के दौरान दिक्कत उठानी पड़ी। उनमें जिम्मेदारों के खिलाफ नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि माधोटांडा रेलवे क्रासिंग पर फ्लाइओवर बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। जनप्रतिनिधियों के अलावा रेलवे विभाग के अफसरों को पत्र दिए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। यहां फ्लाईओवर बनना चाहिए। ताकि जाम की समस्या से छुटकारा मिले।

ऐप पर पढ़ें
Pilibhit Latest NewsPilibhit News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीस्टॉक मार्केट
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।