ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतरेल यात्री कृपया ध्यान दें: 60 से अधिक ट्रेनें डेढ़ माह के लिए हो गई हैं कैंसिल, खबर में जानें कौन-कौन से शामिल हैं ट्रेन

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: 60 से अधिक ट्रेनें डेढ़ माह के लिए हो गई हैं कैंसिल, खबर में जानें कौन-कौन से शामिल हैं ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने कोहरा के चलते 60 से अधिक गाड़ियां करीब डेढ़ महीने को कैंसिल कर दी हैं। कुछ गाड़ियां सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया है। न्यू आदेश पत्र सभी रेलवे स्टेशन मास्टर आफिस को भेज दिया गया...

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: 60 से अधिक ट्रेनें डेढ़ माह के लिए हो गई हैं कैंसिल, खबर में जानें कौन-कौन से शामिल हैं ट्रेन
कार्यालय संवाददाता,बरेलीWed, 11 Dec 2019 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे बोर्ड ने कोहरा के चलते 60 से अधिक गाड़ियां करीब डेढ़ महीने को कैंसिल कर दी हैं। कुछ गाड़ियां सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया है। न्यू आदेश पत्र सभी रेलवे स्टेशन मास्टर आफिस को भेज दिया गया है। 16 दिसंबर से फॉग के चलते ट्रेन कैंसिलेशन आदेश लागू होगा। फरवरी से कैंसिल गाड़ियां रफ्तार भरेंगी। बरेली से गुजरने वाली करीब 15 गाड़ियां कैंसिल होंगी। हालांकि यदि फरवरी में फॉग रहा तो गाड़ियों के कैंसिल की तारीख को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

ये ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन चलेंगी

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल बोर्ड ने कोहरा में कैंसिल की जाने वाली कुछ प्रमुख गाड़ियों को सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया है। अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतुलज एक्सप्रेस गुरुवार और शनिवार को। न्यू जलाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस मंगलवार। दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस बुधवार और गुरुवार को। आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस गुरुवार को शनिवार को चलाई जाएगी।  

ये गाड़ियां रहेंगी रद्द

डबल डेकर, जनसेवा, जननायक, बरेली-बनारस पैसेंजर, सियालदाह एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, शहीद, हरिहरनाथ, बरौनी-आंवला एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, बरेली प्रयाग आदि गाड़ियां 30 जनवरी तक कैंसिल की जाएंगी। अधिकारी कहते हैं, कोहरा को देखते हुए कैंसिल की अवधि का आगे भी बढ़ाया जा सकता है।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें