सौ मीटर जूनियर दौड़ में पुष्पेंद्र और चार सौ मीटर में विक्रम प्रथम
मरौरी ब्लाक के कंपोजिट स्कूल महोफ कॉलोनी में सड़िया मुगलपुरा की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सौ...

मरौरी ब्लाक के कंपोजिट स्कूल महोफ कॉलोनी में सड़िया मुगलपुरा की संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सौ मीटर जूनियर दौड़ में पुष्पेंद्र और चार सौ मीटर में विक्रम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी मरौरी शिव शंकर मौर्य ने किया। संकुल क्षेत्र के तीस से अधिक स्कूलों की प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ के साथ प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें महोफ के आशिफ सबसे तेज दौड़े। पहले नंबर पर आए आसिफ ने कई प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। संकुल स्तर की प्रतियोगिता में संकुल क्षेत्र के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 200 मीटर की बालक रेस में न्यूरिया जूनियर स्कूल के रेहान द्वितीय, सड़ा जूनियर हाईस्कूल के रितेश तीसरे नंबर पर रहे। बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में बिठौरा की अंशु प्रथम, सहादतगंज की चेतना द्वितीय, महोफ की खुशबू तृतीय रही। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग की दौड़ में महोफ के पुष्पेंद्र प्रथम, गौहर के शोएब द्वितीय, राजा कॉलोनी के गौरव तृतीय, 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग की दौड़ में बिठौरा की बिटियाशील प्रथम, सड़ा की दिव्या द्वितीय , महोफ की ईशा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर की 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में हरिकिशनापुर के विक्रम प्रथम, सड़ा के अरुण द्वितीय और पंडरी के महेश पाल तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर की 400 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में महोफ की तुलसी प्रथम, सड़ा की भारती द्वितीय रहीं। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेक प्रतियोगिताएं कराई गई। जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार, महेश चंद्र, विजय भटनागर, ज्योति बाजपेई, धीरेंद्र जायसवाल, आसिफ अंसारी, रविंद्र शर्मा, मोहमद मियां, दीनदयाल कश्यप, इशरत जहां, लेखराज, अश्विनी गंगवार, योगिता सैनी , एकता गंगवार, अशोक कुमार आदि रहे।
